किसानों के अरमानों पर पानी फेर रही है ओवरफ्लो बंबी

0
12
उरई (जालौन)। गांव कुदरा बुजुर्ग में बंबी के ओवरफ्लो होने से किसानों की फसल व कछवाई जलमग्न हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका सताने लगी है।
सामी माइनर से एक बंबी निकल कर ग्राम कुदरा बुजुर्ग से गुजरी है जो इस समय ओवरफ्लो हो जाने के कारण ग्राम कुदरा बुजुर्ग के कई किसानों के खेतों में लगी फसल व कछवाई जलमग्न हो गई है। किसानों का कहना है कि बंबी ओवरफ्लो होने से कई किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रहीं है। नहर विभाग के जेई संदीप कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, जल्द ही दिखवाते है। किसान खेतों में पानी लगाने के लिए नहर या बंबी में आड़ा लगा देते हैं फिर काम होने के बाद खोलते नहीं हैं जिससे बंबी ओवरफ्लो हो जाती है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here