प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन आवश्यक बैठक आज

0
18
ललितपुर। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ललितपुर की आवश्यक बैठक आज दिनॉक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से स्थानीय प्रशान्ति विद्या मन्दिर गोविन्द नगर ललितपुर में आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रमुख रूप से निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी एसोसिएशन के महामंत्री ध्रुव साहू मे दी। उन्होंने सभी सम्मानित साथियों से  बैठक में पधारकर अपने सुझावों से अवगत कराने की अपील की है।   उन्होंने बताया कि बैठक मे प्रमुख रूप से प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की अब तक की कार्यों की प्रगति, विद्यालायों का गृहकर माफ किये जाने, गृहकर के अनुसार जलकर माफ किये जाने की मॉग किये जाने, भूगर्भ जल विभाग से प्राप्त हो रहे नोटिसों पर  रणनीति बनाने, अलाभित समूहों के बच्चों की विद्यालय को मिलने वाली धनराशि को बढाने, विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण को लेकर बनी असमंजस पर विचार किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here