थाना क्षेत्र में सिरखिरी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रविवार को धराधरी लोरीकपुर गांव का निवासी सुरेन्द्र कुमार स्कूटी से दोपहर करीब तीन बजे सिरखिरी से अपने घर लौट रहा था। गांव के बाहर सड़क पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सुरेन्द्र की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुरेन्द्र को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से जामो सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार चालक की तलाश की जा रही है।
Also read