इमाम चौक का मैदान बना गाड़ी पार्किंग का अड्डा।

0
14
एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को दिए जांच के बाद कार्यवाही के आदेश
मौदहा हमीरपुर।किसी मोहल्ले पडोस में पार्क या मैदान इन्सानों के लिए नेमत होता है जहाँ बच्चे खेल सकते है तो बुजूर्ग ठंड में धूप आदि कि आन्नद ले सकते है परन्तु  उपरौस इमाम चौक का मैदान गाड़ियों के अलावा कृषि के कलटीवेटर जैसे घातक यन्त्रों की पार्किंग का अड्डा बन गया है जिन में फंस कर बच्चों को गहरी चोट भी आ सकती है लेकिन यन्त्र खड़े करनें वालों को इस की कोई चिन्ता ही नही इसी अवैध और पार्किंग लेकर ईदगाह के सदर ने उपजिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर अवैध पार्किंग हटवाने की मांग की है जिसपर उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को जांच के बाद कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
याद रहे कस्बे के भीतर सबसे बड़े मैदान उपरौस इमाम चौक बीते कुछ समय से अवैध पार्किंग हब बन गया है।जिसके चलते बच्चे मैदान में खेलने से वंचित हो रहे हैं।इतना ही नहीं उक्त मैदान में अपने वाहनों की पार्किंग को लोगों ने अपना अधिकार बनाते हुए प्रतिष्ठा से भी जोड़ दिया है जिसके चलते ईदगाह कमेटी के सदर और उपरौस निवासी जावेद अख्तर ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवैध पार्किंग हटाने की मांग की है जिसपर उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को जांच के बाद कार्यवाही करने का आदेश दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।बताते चलें कि इस समय कस्बे के हर मोहल्ले में स्थित छोटे छोटे मैदान भी अवैध पार्किंग बन गए हैं जिसके चलते न तो मैदानों में बच्चे खेल पा रहे हैं और न ही वृद्ध धूप सेंक पा रहे हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here