उत्तर प्रदेश सरकार वसूली सरकार, आम जन मानस त्रस्त : निर्मला

0
18
गोरखपुर । जिला कांग्रेस कमेटी निर्मला पासवान ने कहा कि भिटहाँ टोल प्लाजा बेलीपार में आम जनमानस से वसूला जा रहा है टोल। यह सरकार वसूली सरकार है भाजपा सरकार में जनता परेशान है कहीं महंगाई की मार तो कहीं टोल की मार लोकल की जनता से तू तू मैं मैं रोज हो रहा है ।
जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने परिवहन मंत्री भारत सरकार को द्वारा जिलाधिकारी महोदय ज्ञापन के माध्यम से 24 घंटे का अल्टीमेट दिया। टोल वसूलने वाले के ऊपर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़क पर बैठेगी । उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी आम जनमानस के साथ जिसकी जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगी । इस दौरान वरिष्ठ नेता जय नारायण शुक्ला शिक्षक प्रकोष्ठ, राजकुमार यादव कामगार प्रदेश सचिव,  जिला महासचिव पंकज पासवान ,ध्रुव पासवान आउटफिट जिला अध्यक्ष, अशोक कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष फिशरमैन, निर्मला गुप्ता जिला सचिव कोषाध्यक्ष, विपिन मिश्रा गोला ब्लॉक अध्यक्ष, सच्चिदानं  तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष उरुवा, सतीश पासवान,मुन्ना तिवारी आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here