पीडि़ता ने लगाया जेवरात व नकदी गायब होने का आरोप
ललितपुर। गांव के दबंगों पर गाली-गलौज कर मारपीट करने और शिकायत करने के लिए जाने पर दबंगों द्वारा घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले में कार्यवाही किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक शिकायती पत्र भेजा है। बानपुर निवासी निक्की बानो पत्नी असलम खान ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि बीती 15 जनवरी की शाम करीब 5 बजे जब वह घर में थी। तब पड़ौस में रहने वाले कुछ लोगों ने उसे गालियां दीं। गालियां देने का विरोध करने पर उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो गये। मामले की सूचना पीडि़ता ने अपने पति असलम को दी। इसके बाद वह अपने पति के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने गयी हुयी थी। आरोप है कि इसी बीच उक्त लोगों ने घर में घुसकर सामान की तोडफ़ोड़ कर दी। महिला का आरोप है कि जब वह थाने से शिकायत करके घर वापस पहुंची तो उसने देखा कि उसके घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। यह भी आरोप है कि उसके घर में रखे जेवरात व करीब 10 हजार रुपये की नकदी गायब हैं। जिसकी सूचना उसने तत्काल डायल 112 पर फोन कर पुलिस को दी। पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया। महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
Also read