पाथवे निर्माण, राउन्डीड हट, स्टील रैलिंग, शौचालय, सफाई, लाइटिंग सहित
पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फ्री वाईफाई व सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे
हाईटेक तकनीक से लैश होगा एरिया, बोट क्लब की सुविधाओं में होगा इजाफा
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के प्रयासों से शासन स्तर से नगर के सुंदरीकरण हेतु अमृत योजनान्तर्गत सुमेरा तालाब एवं सीतापाठ के जीर्णोद्धार के 02 प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं, जिसके तहत अमृत योजनान्तर्गत 02 करोड़ की धनराशि से ललितपुर की हृदयस्थली सुमेरा तालाब एवं इसके आसपास उपलब्ध सुविधाओं के नवीनीकरण का कार्य किया जाना है, जिसकी रुपरेखा तैयार करने के लिए आज शुक्रवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मौके पर जाकर यहां का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि यहां पर संचालित बोट क्लब को में सुविधाएं बढ़ाने एवं इसे आधुनिक तकनीक से लैश करने हेतु यहां पर पब्लिक एड्रेस सिस्टग स्थापित किया जाएगा, जिसके माध्यम से सुबह और शाम मधुर संगीत चलेगा, साथ ही यहां पर फ्री वाईफाई एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जायेंगे। इसके अलावा बाउंड्री, तार फैंसिंग, पाथवे, पेवर ब्रिक्स, कर्ब स्टोन, घास, बैंच निर्माण, महिला एवं पुरुष शौचालय, राउन्डीड हट, तालाब गहरीकरण एवं सफाई, स्टील रैलिंग और लाइट आदि का कार्य अमृत योजना के अंतर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य 01 करोड़ 80 लाख 03 हजार की लागत से कराया जा रहा है। इसके अलावा इसके संचालन एवं रखरखाव की लागत 20 लाख है, इस प्रकार इस प्राजेक्ट की कुल लागत 02 करोड़ 03 हजार रुपए है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त कार्यों के अलावा नगर पालिका द्वारा अपने संसाधनों से कम्पनी बाग के सामने वाली लेन में सुन्दरीकरण एवं कम्पनी बाग के अंदर वॉकिंग ट्रेक को सिंथेटिक ट्रेक में कन्वर्ट करने का कार्य चल रहा है। मौके पर अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडियाबंधु उपस्थित रहे।
Also read