महोत्सव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

0
22
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु महोत्सव 29 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सिद्धार्थ सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने समस्त समितियों की नोडल अधिकारी/अध्यक्षों को कहा कि आप लोग अपने समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर लें, जिससे सिद्धार्थनगर महोत्सव-2025 के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। आप सभी लोग अपने दायित्वो का पालन करे।
जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारी/अध्यक्ष/ सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। जिससे कोई भी परेशानी होने पर उसका निस्तारण कराया जा सके। कोई भी समस्या आने पर ग्रुप में शेयर करे जिससे उसका निस्तारण कराया जा सके। बाहर से आने वाले लोगो के साथ अच्छा व्यवहार करे। किसी भी प्रकार का व्यवधान नही आना चाहिए। सभी का व्यवहार सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। सभी महोत्सव के दौरान सतर्क दृष्टि रखे। जनप्रतिनिधिगण, वीआईपी व अन्य अतिथियों के आगमन पर उन्हें सम्मान पूर्वक बैठाए। इसके साथ ही अन्य लोगो का भी ध्यान रखे। किसी के साथ गलत व्यवहार न करे। इस बार सिद्धार्थनगर महोत्सव गतवर्षो से भव्य और बेहतर होगा। 5 दिन अच्छे से अपने परिवार के साथ कार्यक्रमों को देखे।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि आप सभी लोग टीम भावना से कार्य करते हुए सिद्धार्थनगर महोत्सव-2025 के कार्यक्रमों को सफल बनाये। यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल संज्ञान में लाकर उसका निस्तारण कराये।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्र0 जिला सूचना अधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन राजेश कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रा0ख0) कमल किशोर व सिद्धार्थनगर महोत्सव समिति के नोडल अधिकारी/अध्यक्ष व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here