जिला कारागार में हुआ स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन

0
22
सिद्धार्थनगर। जिला कारागार में जेल अधीक्षक सचिन वर्मा के निर्देशन पर शुक्रवार को कर्मचारियों, अधिकारियों एवं निरुद्ध कैदियों के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड के अंतर्गत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेनर आलोक के द्वारा ‘स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने, आर्थिक रूप से सशक्त करने, वित्तीय साक्षरता प्रदान करने और  आधुनिक अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ने पर केंद्रित है। NSE द्वारा वित्तीय साक्षरता पर केंद्रित कार्यशालाएं, बुनियादी वित्तीय अवधारणाओं जैसे बचत, निवेश, बजट प्रबंधन, और बैंकिंग प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय शेयर बाजार की संरचना, उसके कामकाज और निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। इसमें यह भी बताया गया कि कैसे सही निवेश विकल्पों का चयन किया जाए और दीर्घकालिक वित्तीय योजनाएं बनाई जाएं। डिजिटल फाइनेंस का प्रशिक्षण डिजिटल अर्थव्यवस्था की बढ़ती भूमिका को देखते हुए, डिजिटल लेन-देन, ऑनलाइन बैंकिंग और अन्य आधुनिक वित्तीय उपकरणों का उपयोग करना सिखाया गया। NSE के ट्रेनर आलोक ने बंदियों को रोजगार और उद्यमिता से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया तथा यह सिखाया कि वे अपनी वित्तीय जानकारी का उपयोग कैसे अपने जीवन में सुधार लाने और रोजगार पाने के लिए कर सकते हैं।
इस अवसर पर जेलर राम सिंह यादव, डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश, डिप्टी जेलर अजीत कुमार चंद, प्रभारी अभिषेक कुमार पाण्डेय एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here