अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और पंजीकृत गैंग के सरगना के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को मुख्य अभियुक्त राजेश अग्रहरि माधवपुर व उसके साथी मोहम्मद एजाज कटरा लालगंज की गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। इसके अलावा, उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से दो और चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं।
पुलिस ने बताया कि राजेश अग्रहरि जिले का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जो एक अपराधिक गैंग का संचालन करता है। उस पर विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ धारा 317(2), 317(4), 318, 438, 336, 340 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also read