माघ मेला के सफल संचालन के लिए पांच सभासदों को बनाया मेला प्रभारी

0
34
मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ सीसी टीवी कैमरे से की जाएगी निगरानी : चमन आरा राईनी
बांसी सिद्धार्थनगर। नगर पालिका द्वारा संचालित माघ मेला की तैयारी को लेकर नगर पालिका बोर्ड की बैठक बृहस्पतिवार को संपन्न हुई। बैठक में माघ मेला के सफल संचालन के लिए पांच सभासदों को मेला प्रभारी बनाया गया। पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा वर्ष 1954 से संचालित माघ मेला का संचालन नगर पालिका बांसी करती है। यह माघ मेला मौनी अमावस्या स्नान से शुरू होता है और महाशिवरात्रि के बाद एक माह तक चलता है। बैठक को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा कि माघ मेला की भव्यता को बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा और सीसी टीवी कैमरे से निगरानी किया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि मेला का शुभारंभ 28 जनवरी से होगा और समापन 10 मार्च को होगा। मेला के सफल संचालन के लिए सभासद शाकिर अली,ध्रुव चंद्र,अशफाक अहमद, श्याम बाबू,शकील खान को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार, सभासद बरकत अली, अरुण गुप्ता, रवि अग्रहरी, खालिद खान, बुद्धिराम प्रजापति, प्रतिमा वर्मा, मोमिना खातून, सत्यनारायण, अकबर अली, परमात्मा गौड़, लिपिक जमील अहमद, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here