Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeItawaगेम्स तथा फूड स्टॉल से सजा रहा एग्जॉर्डियम-2024 कार्निवाल नाइट

गेम्स तथा फूड स्टॉल से सजा रहा एग्जॉर्डियम-2024 कार्निवाल नाइट

एग्जॉड्रियम-2024 कार्निवाल नाइट में स्टूडेन्ट्स ने सजाये स्टॉल
सैफई,इटावा। उ.प्र.आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के वार्षिक सांस्कृतिक तथा स्पोर्ट इवेंट एग्जॉड्रियम 2024 के कार्निवाल नाइट में सभी बैच के एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स ने मिलकर एकेडमिक ब्लाक के प्रांगण में गेम्स तथा फूड स्टॉल लगाया।इन स्टॉलों से विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेम्बरस्, एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स तथा कार्निवाल नाइट देखने आये दर्शकों ने खूब खरीददारी की तथा फूड स्टॉल पर जाकर विभिन्न जायकों का लुत्फ उठाया।इस दौरान विश्वविद्यालय का एकेडमिक ब्लाक कार्निवाल नाइट के लिए पूरी तरह सजाया गया तथा एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स द्वारा देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
कार्निवाल नाइट गेम्स स्टॉल के विजेता श्रेणी में डॉ.शिवम कुमार तथा डा.सुदीप यादव के गेम्स स्टॉल नेे पहला स्थान तथा डा.अजय यादव,डा.अंजलि सिंह,डा. पंकज कुमार,डा.आकांक्षा यादव की टीम के स्टॉल ने दूसरा स्थान पाया।तीसरे स्थान पर डा.सार्थक यादव,डा.सारांश पुरवार,डा.वन्दना,डा.रूचि राणा की टीम रही।वहीं फूड स्टॉल के विजेताओं में पहले स्थान पर डा.अभिषेक विश्वकर्मा, डा.गौरव कुशवाहा,डा.अंकित पाण्डेय, डा.अभिषेक कुमार,डा.प्रीति राज राणा, डा.दिव्यांश बंसल,डा.चन्द्रमौली त्रिपाठी की टीम दूसरे स्थान पर रही।तीसरे स्थान पर डा.मुकेश,डा.सभ्यता,डा.प्रियांशी रिधांशी की टीम रही।
चेयरमैन सोसियो-कल्चरल कमिटी डा.कीर्ति जायसवाल तथा सदस्य डा.अनामिका सिंह ने बताया कि फूड स्टॉल के निर्णायक मंडल में डा. संदीप कुमार,डा.विजय मिश्रा,डा. गगनदीप रहे।वहीं कार्निवाल नाइट के गेम्स स्टॉल के निर्णायक मंडल में डा. कैलाश मित्तल,डॉ.कीर्ति जायसवाल तथा डा.राजमंगल यादव रहे।कार्निवाल नाइट में सभी बैच के एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्निवाल नाइट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डा.)पीके जैन ने किया।इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा.रमाकान्त यादव, संकाय अध्यक्ष डा.आदेश कुमार, कुलसचिव डा.चन्द्रवीर सिंह एक्जॉड्रियम 2024 के आर्ग्रेनाइजिंग चेयरमैन डा0 नरेश पाल सिंह,डा.अजय कुमार गुप्ता, चेयरमैन सोसियो-कल्चरल कमिटी डा0 कीर्ति जायसवाल,डा.अनामिका सिंह, डा.सोनिया विश्वकर्मा,डा.राजमंगल यादव,डा.निशा यादव,डा.सुगन्धी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular