बिलग्राम/हरदोई बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर ग्राम जलालपुर आईटीआई /पांडे बाबा के पास पिकअप और सीएनजी ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में से चार लोग घायल हुए। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली बिलग्राम पुलिस मौके पर पहुंची फिर राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए हादसे में घायलों को इलाज हेतु बिलग्राम सीएससी में भिजवाया। जहाँ पर पति पत्नी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल चिकित्सकों ने रिफर किया। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायलों में समोद व उसकी पत्नी पिंकी अपनी बेटी प्राची 5 वर्षीय के साथ कन्नौज से दवा लेकर लौट रहे थे। इसी ऑटो में 55 वर्षीय रामप्रकाश भी थे। जो पिकअप डाले की भिड़ंत के बाद सड़क किनारे खंती में पलटे ऑटो में फंस गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। बिलग्राम सीएचसी से समोद व उसकी पत्नी पिंकी को जिला अस्पताल रैफर किया गया। वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई। मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलग्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की वजह कन्नौज मार्ग पर कन्नौज मार्ग से आ रहे पिकअप वाहन का टायर फट जाने की वजह से सामने से आ रहे सीएनजी वाहन से टकरा गया।दुर्घटना में घायलों को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है ।
कन्नौज मार्ग पर पिकअप व सीएनजी ऑटो में टक्कर 4 घायल
Also read