कैलगुवां चौराहा पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज बन रहा मुसीबत

0
21
एकल रास्ता होने से वाहन चालकों को परेशानी
अव्यवस्थाओं के चलते रात के अंधेरे और कोहरे में दुर्घटनाओं का अंदेशा
ललितपुर। शहर को ग्रामीण अंचलों से जोडऩे के लिए नेशनल हाई-वे 44 स्थित कैलगुवां चौराहा पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज इन दिनों लोगों की समस्याओं का प्रमुख कारण बनता नजर आ रहा है। कच्छप गति से चल रहे निर्माण कार्य से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं निर्माणाधीन साइड के आसपास अव्यवस्थाओं के चलते इन दिनों लग रहे भीषण कोहरे और अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने जनहित में जिला प्रशासन से निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने और साइड पर रात्रिकालीन संकेत व्यवस्था को दुरुस्त कराये जाने की मांग उठायी है।
गौरतलब है कि भारत के सबसे बड़े हाई-वे 44 झांसी- ललितपुर से होते हुये सागर की ओर निकला है। इस मार्ग पर लम्बी दूरी के ट्रक, डम्फर जैसे भारी वाहनों का काफी आवागमन होता है। इसके अलावा शहर को पनारी, रजवारा से होते हुये बानपुर और टीकमगढ़ के लिए जोडऩे वाला कैलगुवां मार्ग भी इसी हाई-वे से होकर गुजरता है। कैलगुवां चौराहा पर आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण शासन स्तर से कराया जा रहा है। लेकिन निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के कारण एक ललितपुर से सागर की ओर वाले मार्ग को अवरूद्ध कर एकल व्यवस्था लागू है, जहां से आये दिन भारी वाहनों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़क टूट जाने के कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के भी आसार बने रहते हैं। इतना ही नहीं निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की कच्छप गति से परेशान लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बात यहीं खत्म नहीं होती, वर्तमान में भीषण ठण्ड में शाम होते ही कोहरा लगने लगता है, जिससे दूर से आ रहे वाहनों को एकल मार्ग दिखाई नहीं पड़ता है और संकेतांक साइन बोर्ड इत्यादि दुरुस्त न होने के कारण दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं भी बलवती रहती हैं। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों ने जनहित में समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here