बसपा सुप्रीमो मायावती के 69वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पांच कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नन्हे सिंह चौहान,मंडल प्रभारी सर्वेंद्र अम्बेडकर और प्रमुख वक्ता छोटे लाल मौर्य ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। हेमराज -70,रामदुलार मौर्य -71,कल्हू राम बौद्ध -69,के पी सविता -68और आशा देवी -52को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, बामसेफ की जिला संयोजक किसमता भारती, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुइनुद्दीन खां गामा, रागिनी तिवारी, जिला प्रभारी राम अभिलाष बौद्ध, विजय गौतम, दिनेश गौतम आदि मौजूद रहे।
Also read