इटावा। पुलिस को मिली बड़ी सफलता।डिजिटल लॉक तोड़कर कन्टेनर से मोबाइल की चोरी करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार।
चोरों के कब्जे से चोरी किये गये 202 मोबाइल,घटना में इस्तेमाल 01 ब्रेजा कार ,10,50,000/-रूपये नकद एवं चोरी करने में प्रयोग किए गए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किए गए बरामद।
एसएसपी संजय कुमार और एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन,सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना इकदिल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही।दिल्ली से कोलकाता जा रहे इकदिल थाना क्षेत्र में नारायण ढाबा पर खड़े कंटेनर से चोरों ने यू ट्यूब की मदद से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर मोटोरोला कंपनी के 1 करोड़ 75 लाख रुपए कीमत के 800 मोबाइल कर दिए थे पार।गंतव्य पर पहुंचे कंटेनर से गिनती के दौरान मोबाइल चोरी की हुई थी जानकारी।जीपीएस के जरिए नारायण ढाबा पर लंबे समय तक ट्रक रुके होने की हुई थी जानकारी।चोरों ने कंटेनर के डिजिटल लॉक को खोल कर बॉक्स से मोबाइल पार कर बॉक्स को दुबारा टैपिंग कर के दिया था सील।निरी0 जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम और निरी0विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना इकदिल,निरी0 तारिक खान,उ0नि0 करनवीर,उ0नि0 राजवीर, उ0नि0अजय कुमार की टीम ने बिरारी पुल के पास से मोबाइल चोर रोहित निवासी उन्नाव,राजवीर निवासी अलीगढ़, मोहित निवासी एटा,विजय कुमार निवासी एटा,चांद निवासी एटा,नागेन्द्र सिंह निवासी एटा को किया गिरफ्तार।
एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।