Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeItawaजरूरतमंदो को कम्बल वितरण व खिचड़ी भोज कराना सराहनीय व पुण्य का...

जरूरतमंदो को कम्बल वितरण व खिचड़ी भोज कराना सराहनीय व पुण्य का कार्य है- सरिता भदौरिया

इटावा। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री जगत जननी उमा समिति एवं श्री भोले शंकर शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में खिचड़ी भोज एवं कम्बल वितरण का कार्यक्रम भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी गुप्ता के आवास सिविल लाइन,ईदगाह पर संपन्न हुआ, जिसमें इटावा सदर की लोकप्रिय विधायक सरिता भदौरिया,पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य व पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने एक सैकड़ा से अधिक जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किए एवं सैकड़ों लोगों को खिचड़ी भोज कराया।इस अवसर पर सदर विधायक ने कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ओम प्रकाश गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि बाबूजी पिछले 20 वर्षों से निरंतर गरीब,बेसहारा,विकलांगों,वृद्धों एवं विधवा महिलाओं को कंबल वितरण करने का जो कार्य कर रहे हैं और ऐसे गरीब पात्रों को ढूंढ कर लाते हैं जिन्हें सरकार भी नहीं ढूंढ़ पा रही है इसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी गुप्ता भी समाज सेवा एवं गरीबों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं,मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि भगवान इन्हें हमेशा शक्ति प्रदान करें ताकि यह हर गरीब,बेसहारा व निर्धन गरीब लोगों की मदद में अपनी सहभागिता करते रहें,इन्होंने जो खिचड़ी भोज कराया है यह एक सराहनीय और पुण्य का कार्य है।इस अवसर पर शहर के प्रमुख व्यवसायी राजीव अग्रवाल,कपिल गुप्ता,डॉक्टर एस.सी.गुप्ता,अनंत अग्रवाल,सीए संजीव अग्रवाल,प्रोफेसर आर.के.अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट,सर्वेश चौहान,राजेश गुप्ता,राजीव वर्मा,विक्रम अग्रवाल,हैप्पी जैन,विवेक रंजन गुप्ता,पंकज गुप्ता,हरि नारायण बाजपेई व विकास भदोरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular