विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता सभा का हुआ आयोजन

0
20
इटावा। विकास खंड बसरेहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को पर्यावरण जागरूकता सभा का आयोजन किया गया।इस सभा में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य राम जनम सिंह द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए प्लास्टिक की खाली बोतलों और पॉलीथिन के कचरे का प्रयोग करते हुए ईको ब्रिक बनाना सिखाया।राम जनम सिंह ने कहा कि प्लास्टिक की खाली,बेकार बोतलों और सिंगल यूज पॉलिथीन को प्राकृतिक जल स्त्रोत या मिट्टी में जाने से रोकने के लिए जरूरी है कि उनका सही से प्रबंधन हो।हमारे देश में जिस स्तर पर प्लास्टिक रीसायकल होना चाहिए,वैसे नहीं होता है।इसलिए प्लास्टिक की बोतल,पॉलिथीन,चिप्स आदि के पैकेट्स को फिर से इस्तेमाल में लेने का अच्छा उपाय है-इको ब्रिक्स। प्लास्टिक की पुरानी-बेकार बोतलों को फेंकने की बजाय,इनमें प्लास्टिक के रैपर या कवर जैसे-चिप्स आदि के पैकेट्स या पॉलिथीन को भरकर इनका ढक्कन बंद कर हम ईको ब्रिक्स बना सकते हैं।इन बोतलों का इस्तेमाल,ईंटों की जगह निर्माण कार्यों के लिए किया जा सकता है।इसलिए इन्हें ‘इको-ब्रिक्स’कहते हैं। इससे आपको कम लागत में ईंटें भी मिल जाती हैं और पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचता है।बहुत से लोग आज इको-ब्रिक्स बना रहे हैं और छोटे-बड़े निर्माण कार्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं।उन्होंने बच्चों को अपने घर और विद्यालय में ईको ब्रिक बनाने तथा पॉलीथिन का नियंत्रित इस्तेमाल करने की सलाह दी । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here