चिंतन शिविर में ट्रांसजेंडरों ने रखी मांग ,मुझे भी मिले पहचान और सम्मान

0
17
मकर संक्रांति के अवसर पर ट्रांसजेंडरों के उत्थान के लिए कार्य कर रही संस्था इंदिरा चैरिटेबल सोसाइटी और समाज कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में बस्ती के भव्या पैलेस में एक दिवसीय ट्रांसजेंडर उत्थान चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। मुख्य अतिथि रहे समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश पांडे ने सरकार की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि टीजीटी कार्ड बनवाकर समुदाय के सभी लोग योजनाओं का लाभ लें।
श्री पांडे ने अभी कहा की इंदिरा चैरिटेबल सोसायटी संस्था की पहल पर अन्य जनपदों की अपेक्षा बस्ती में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए तमाम योजनाएं लाई जा रही हैं। जिसमें संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने ट्रांसजेंडर सुविधा के लोगों से अपील किया कि वह शिक्षा से जुड़े सरकार हर स्तर पर उनके सहयोग के लिए तैयार है। संस्था की सचिव गुरू काजल किन्नर ने समुदाय के विभिन्न समस्याओं को चिंतन शिविर में रखा।
चिंतन शिविर का शुभारंभ समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में आधा दर्जन से अधिक ट्रांसजेंडर ने समाज कल्याण अधिकारी से सरकार की नीतियों को लेकर सवाल किया।
इंदिरा चैरिटेबल सोसायटी के सीईओ अजय पांडे ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है ट्रांसजेंडर समुदाय को उनकी पहचान दिलाना और उचित मंच दिलाना जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। शिविर के बाद खिचड़ी सहभोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ दिनेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here