महराजगंज। सोनौली बॉर्डर पर पुलिस ने नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस जांच में जुट गई हैं।
जानकारी के एसएसबी फोर्स के गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या-519 के पास मंगलवार सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति को साइकिल पर भारत की ओर आते देखा गया। गश्त पार्टी के रोकने पर व्यक्ति घबरा गया और पूछताछ में उसने किसी भी भारतीय प्रवेश दस्तावेज़ के होने से इनकार किया। जांच में उसके पास से चाइनीज पासपोर्ट चाइनीज रेसिडेंट, नेपाली मुद्रा और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पासपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति की पहचान पेंग मिनहुई उम्र 35, निवासी डोंगटाओ, लोंगशान काउंटी, चीन के रूप में हुई। चीन से नेपाल होते हुए भारत आने का प्रयास कर रहे इस व्यक्ति के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने कहा कि घुसपैड करने वाले व्यक्ति के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला हैं। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच कर रही हैं।
Also read