इटावा। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद,तुलसी शाखा के तत्वावधान में खिचड़ी भोज एवं अन्न-वस्त्र दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इटावा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम राय वर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.कैलाश चंद्र यादव एवं उनकी पत्नी रश्मि यादव ने की।इस अवसर पर तुलसी शाखा के सदस्य पंकज,समीम,ध्रुव कुमार गुप्ता और मौसमी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सहभागिता की।सभी ने मिलकर खिचड़ी भोज में हिस्सा लिया और जरूरतमंदों को अन्न व वस्त्र दान किए।
मुख्य अतिथि संजय वर्मा ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए भारत विकास परिषद और स्कूल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सहयोग और सेवा की भावना को बल मिलता है।इस अवसर पर पवन एवं नीतू यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ.कैलाश चंद्र यादव ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।यह आयोजन मकर संक्रांति के पर्व को समाजसेवा के माध्यम से मनाने का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है।
Also read