बांसी सिद्धार्थनगर। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर नगर के अक़बरनगर वार्ड में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में लोहड़ी पर्व सोमवार की रात बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाम के समय पवित्र अग्नि जलाकर फिर उस अग्नि में मूंगफली, तिल, गुड़, गजक, चिड़वे, मक्के आदी को समर्पित किया गया। श्रद्धालुओं ने अग्नि की परिक्रमा भी किया। इसके बाद लोगो में प्रसाद वितरण किया। लोहड़ी पर्व मना रहे ज्ञानी कुलवंत सिंह ने कहा कि यह जीवन, फसल और सामुदायिक उदारता और भावना का उत्सव है। उन्होंने सभी के सुख समृद्ध की कामना किया। इस अवसर पर सरदार गुरमीत सिंह, गुरुदत्त चंदवानी, विजय बाधवा, निर्मल बाधवा, गुलशन,मोंटू बादल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Also read