हज़रत अली मौला ए कायनात की यौमे विलादत के मौके पर चन्दोसी मार्ग सैफ खां सराय स्थित ऑल इण्डिया उलेमा मशाईख बोर्ड के ज़िला कार्यालय पर जश्ने मौला ए कायनात तथा उर्से सरकार गरीब नवाज़ व उर्से सरकारे कलां का परम्परागत तरीके से आयोजन किया गया। इस दौरान कुरआन ख्वानी, नात व मनकबत एवं खिताब हुआ। इसके बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। अंत मे सभी को तर्बरूक बांटा गया। नात कसीम अशरफी ने पढ़ी, खिताब शमीम अशरफी ने किया। जबकि मुफ्ती गुलफाम ने दुआ कराई। इस मौके पर कारी शखावत हुसैन अशरफी,मुफ्ती गुलफाम, कारी इरफान, कारी शमीम अशरफी, कारी सलमान, मौलाना अब्दुल कादिर, तनवीर हुसैन अशरफी, शाहनवाज़ अशरफी, हाफिज़ ज़फीर हुसैन, हसन अशरफी, अब्दुल कादिर अशरफी आदि रहे।