प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। जनपद लखीमपुर के मझगई थाना अंतर्गत हुलासीपुरवा निवासी रामंचद्र पुत्र लालता प्रसाद की पुलिस हिरासत में हुयी मृत्यु की उचित जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के प्रदेश मंत्री जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में लोगों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि परिवारजनों व वायरल वीडियो से जानकारी हुयी कि 06 जनवरी 2025 को जनपद लखीमपुर मझगई थाना अंतर्गत हुलासीपुरवा के निवासी रामचंद्र पुत्र लालता प्रसाद अपने साथियों के साथ जंगल से लकडी लेने गए तभी मझगई थाने व निघासन की संयुक्त पुलिस बल ने बुरी तरीके से रामचंद्र की पिटाई की जिससे उनकी हालत नाजुक हो गई तो पुलिस के लोग निघासन सीएचसी ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जब परिवार के लोग थाना प्रभारी से बात किया तो थाना प्रभारी ने पूरे गांव पर गैंगस्टर लगाने व फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देने लगे। जब परिवार के लोग सीओ धौरहरा से पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की तो उन्होंने ने धमकी देते हुए कहा कि न निघासन एसएचओ प्रभारी सस्पेंड होंगे न मझगई एसएचओ प्रभारी सस्पेंड होंगे। तुझे कोई मुआवजा नहीं मिलेगा जितने दिन शव रखना है रख। ऐसी स्थिति में उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय प्रदेश मंत्री जगदीश कुशवाहा, श्रीप्रकाश कुशवाहा, बृजेन्द्र कुमार, अमृत लाल, राहुल कुशवाहा, जानकी प्रसाद, नंदराम कुशवाहा, पर्वत सिंह, प्रमोद, विजय कुमार, रमेश कुमार के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
Also read