श्री कोटवाधाम में राजपा की बैठक सम्पन्न

0
23

बाराबंकी। राष्ट्रीय जनमानस पार्टी की कार्यकर्ता बैठक श्री कोटवाधाम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सतनाम आश्रम से पधारे राजेश दास ने की। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष डॉ.सत्यनाम शरण दास ने किया। बैठक में मुख्य अतिथ पार्टी अध्यक्ष सियाराम रावत बाबूजी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की आंखों में आंसू क्यों आते हैं, इस बात का कारण ढूंढ कर निवारण करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राम दत्त रावत ने कहा कि संगठन के बल पर ही सत्ता की प्राप्ति की जा सकती है। हमें एक-एक सदस्य को जोड़कर निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ते रहना होगा। बैठक में शिवगढ़ रायबरेली के सन्त कुमार को उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व मुस्काबाद सिरौलीगौसपुर के मोहम्मद रफी को जिला संगठन मंत्री बाराबंकी मनोनीत किया गया। इस मौके पर राममिलन, पीतांबर, राम किमेश, बालचंद, मुकेश कुमार, राम तीरथ, जयचंद आदि आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here