जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को

0
21
जिले के 11 केंद्रों पर होगी परीक्षा, सभी 14 ब्लॉकों से 5653 अभ्यर्थी हैं पंजीकृत
सिद्धार्थनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से जिले के 11 केंद्रों पर होगा। परीक्षा में जनपद के सभी 14 ब्लॉकों से 5653 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल, नकल विहीन कराने के लिए शासन से लगायत प्रशासन के आला अफसर सख्त है। ऐसे में सभी केंद्राध्यक्ष अपने कार्य एवं दायित्व का बखूबी निवर्हन करते हुए परीक्षा के समय सजकता बरतें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए।
उक्त चेतावनी जिला विद्यालय निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने दी। वह सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पुस्तकालय के सभागार में केंद्राध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
 जिला विद्यालय निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा के लिए माता प्रसाद इंटर कॉलेज इटवा, रईस अहमद इंटर कॉलेज इटवा, श्री छेदीलाल इंटर कॉलेज बिस्कोहर बाजार, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई, बाबा हरिदास इंटर कॉलेज उस्का बाजार, सेंट थॉमस सेकेंडरी स्कूल हल्लौर, रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी, विकास इंटर कॉलेज खेसरहा, कल्पनाथ सिंह कन्या इंटर कॉलेज लोटन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराया जाएगा। इसकी सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस दौरान परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण और नकल विहीन कराने के लिए शासन के साथ जिलाधिकारी के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी के प्राचार्य आशुतोष मिश्र, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, वोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रभारी आनंद राय, समेत प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी, विनय अनमोल, संजय कुमार दुबे, जयराम यादव, प्रकाश सिंह, डीएन सिंह, नंद कुमार, विक्रम प्रसाद यादव, मनोज कुमार यादव के अलावा अंजनी कुमार श्रीवास्तव, उमेश कुमार, सगीर अहमद, नवोदय विद्यालय के कपिलदेव, जिविनि के लिपिक उमाशंकर, मंसब अली आदि उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here