गौशाला में गोबर से कम्पोस्ट खाद तैयार करने का निर्देश
लोटन सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड-लोटन में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल ग्राम पंचायत सुसनहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ग्राम सचिव, दिलीप पटेल ग्राम प्रधान, राजकुमार केयर टेकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहेl ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 46 गोवंश संरक्षित है lजिसमे में कोई पशु बीमार नहीं है l गोवंश के लिए उपलब्ध भूसा, पशु आहार, दाना का अवलोकन किया गयाl हरा चारा के संबंध में खण्ड विकास अधिकारी बताया गया कि हरा चारा बोया गया है, परन्तु मौके पर कम मात्रा में हरा चारा पाया गयाl हरा चारा का प्रयोग और अधिक करने निर्देश दिया गयाl गौशाला परिसर में साफ सफाई तथा पीने वाले पानी हौज की नियमित सफाई करने का निर्देश दिया गयाl गौशाला में कार्यरत केयर टेकर का मानदेय नियमित दिया जा रहा हैl स्टॉक रजिस्टर सहित केयर टेकर उपस्तिथि पंजिका, सहभागिता रजिस्टर, आदि का अवलोकन किया गयाl गौशाला परिसर एवं चारों तरफ फलदार पौध रोपण करने तथा उसकी सुरक्षा हेतु अस्थाई ट्री गार्ड लगाने के निर्देश दिया गयाl गौशाला में गोबर से कम्पोस्ट खाद तैयार करने का निर्देश दिया गयाl शीत लहर, सर्दी के लिए तिरपाल का प्रबंध किया गया है l अलाव का प्रबंध करने के निर्देश दिया गयाl सी.सी.टीवी कैमरा खराब पाया गया जिसे ठीक कराने के निर्देश दिया गयाl
Also read