ठंड बढ़ने से नगर में आने वाले सभी मजदूरों को नहीं मिल रही दिहाड़ी
फोटो कैप्शन -बाईपास के किनारे दिहाड़ी के लिए खड़े मजदूर
नये साल में मनरेगा मजदूरों के हाथ पूरी तरह खाली हैं। नवंबर के बाद मजदूरी का कोई भुगतान नहीं है। लगभग साढ़े तेरह करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है। पिछले तीन दिन से मनरेगा की वेबसाइट बंद चल रही है।
सर्द मौसम में मनरेगा के काम प्रभावित हैं। अधिकांश ग्राम पंचायतों में काम करने वाले मजदूरों की संख्या इकाई में है।जो मजदूर काम कर रहे हैं,उनको मजदूरी का भुगतान प्रधानों को अपने पास से करना पड़ रहा है, किसी भी ग्राम पंचायत में बड़ा काम नहीं हो रहा है।
विकास भवन के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2657एफ टी ओ भुगतान को लम्बित हैं।133181484रु मजदूरी अंश का भुगतान बकाया है। मैटेरियल पेमेंट का भी कई करोड़ रुपए बकाया है।
Also read