शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग में पंजीकरण कराने का आह्वान
ललितपुर। हलवाई मजदूर यूनियन का मंडलीय सम्मेलन सिविल लाइन स्थित एक गार्डन में संपन्न हुआ। सम्मेलन में ललितपुर के अतिरिक्त उरई, जालौन, झांसी, चिरगांव, बरुआसागर, मऊरानीपुर, टीकमगढ़, चंदेरी, मुंगावली आदि के हलवाई शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष संतोष कुशवाहा एवं ललितपुर इकाई के अध्यक्ष बल्लू पहलवान ने की। सम्मेलन राज्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं चल रही है। इसके लिए आप सब श्रम विभाग से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे शासकीय योजनाओं का लाभ आप सभी को मिल सके। कुशवाहा समाज की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शकुंतला कुशवाहा ने कहा कि आप सब जो कार्य कर रहे हैं बह एक सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजनों से मजदूरों के हित में लाभकारी जानकारियां प्राप्त होती है। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र कडंकी, रामराजा व्यामशाला के के मुख्य प्रशिक्षक संतोष सोनी, बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू को यूनियन के संरक्षक के पद पर शुसोभित किया गया। इस अवसर पर हलवाई मजदूरी यूनियन के ललितपुर इकाई के पदाधिकारी महामंत्री खुशीलाल कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी हनुमत कुशवाहा ने समस्त अतिथियों का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का काव्यात्मक सफल संचालन विश्व हिंदू परिषद के रामगोपाल नामदेव ने एवं आभार हनुमत कुशवाहा में व्यक्त किया। जिसमें बबलू ग्वालाजी, कालू हलवाई, ललित सोनी राजू, विक्की चौरसिया, हबीब खां, नन्हे कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, बूटी महराज, कौशल नगाइच के अलावा सभी समिति पदाधिकारी और सदस्यों का सहयोग रहा।
Also read