एक दिन धूप के बाद हल्की बारिश ने ठंड बढाई
मौसम का रंग बदलने से जनजीवन पर असर, ग्रामीण अंचल में बुझे सरकारी अलाव
बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ों में लिपटे रहे लोग
पिछले दो सप्ताह से मौसम का रंग लगातार बदल रहा है। कभी घना कोहरा तो कभी आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं। बदलते मौसम के बीच ठंड भी बढ़ी हुई है। लोग दिनभर ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे हुए हैं।
रविवार को सुबह एकाएक मौसम खराब होने के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। हल्की बरसात ने ठंड बढ़ा दी है। दिन भर वृद्धजन आग के सहारे बैठें रहे।
बूदाबादी बंद होने के बाद ग्रामीण अंचल में लोग अलाव जलने के लिए बागों में जंगली लकड़ी के साथ सूखी लकड़ियां खोजते देखे गए।
मवेशियों का ठंड से बुरा हाल है । जानवर ठंड के कारण इधर-उधर भागते देखे जा रहे हैं । नगर में राघवराम सेवा संस्थान की ओर से जलवाए गए अलाव के सहारे खड़े होकर छुट्टा गोवंश और सांड शरीर सेंकने और ठंड भगाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है। आर्द्रता 68%रही। हवाएं 6 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से चली मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ होने की संभावना जताई है।
Also read