मुख्य अतिथि हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय (सर्जन) रहें
सिद्वार्थनगर के मानस सिंह को दिया गया मैन ऑफ द मैच
शोहरतगढ़ सिद्वार्थनगर। सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी के गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार का 3 क्वार्टर फाइनल सिद्धार्थनगर व कानपुर के बीच खेला गया, जिसमें कानपुर के कप्तान धनंजय यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थनगर के बल्लेबाज मानस सिंह के शानदार 98, सत्य प्रकाश यादव के नॉट आउट 57 व चित्रांश श्रीवास्तव के नाबाद 6 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 02 विकेट खोकर 201 रन बनायें। वहीं कानपुर की तरफ से विकास तिवारी को मात्र 01 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने कानपुर की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। जीतू कश्यप की शानदार 58, पंडित लव गर्ग ने 31, ध्रुव तोमर के शानदार 32 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाकर अला आउट हो गई। सिद्धार्थनगर की तरफ से हर्षित मौर्या ने 03, संदीप पासवान ने 03, पन्नू सरोज ने 03 व वत्सल सिंह ने 01 विकेट लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थनगर के मानस सिंह को दिया गया। शुक्रवार के मैच के मुख्य अतिथि हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय (सर्जन) रहें। इस अवसर पर सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, महामंत्री शोहरतगढ़़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अम्बिका त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, संजय कौशल, राजेश उपाध्याय, सुनील अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें। वहीं इस मैच के अम्पायर के रूप में आशीष चौधरी व रवि कौशिक तथा स्कोरर गंगेश्वर कुशवाहा और कॉमेंटेटर के रूप में धर्मेन्द्र सिंह व प्रयाग भास्कर रहें। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण रेहान जादरान के द्वारा किया गया।
Also read