जिलाधिकारी ने लोधीपुर में हटवाया अतिक्रमण, न हटाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश

0
16
दुबारा अतिक्रमण करने बालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश
शाहजहांपुर। शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर को अवैध अतिक्रमण मुक्त करने की दृष्टिगत लोधीपुर में सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने कहा कि अवैध प्रकार का अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा कहीं नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो स्वयं अतिक्रमण हटा हटा रहे हैं उन्हें तोड़ने दिया जाए जो नहीं हटा रहे हैं उनका हटवाया जाए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि दोबारा अतिक्रमण हुआ, तो कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। यदि किसी ने फिर से कब्जा किया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि नगर में व्याप्त अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा जाए। सड़कों एवं नालों से अतिक्रमण हटाने से आवागमन सुगम रहेंगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here