उपजिलाधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ
शाहजहांपुर।जलालाबाद नगर पालिका परिषद जलालाबाद के वार्ड सरदार नगर में हुए उपचुनाव में विजेता रही शब्बी बानो पत्नी आशिफ अली को शुक्रवार को नगर पालिका परिषद जलालाबाद के कार्यालय में चेयरमैन जलालाबाद शकील अहमद खां की उपस्थित में जलालाबाद के उपजिलाधिकारी उत्सव आनंद ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नगर पालिका कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं को निर्वाचन लिपिक सुशील कुमार गुप्ता द्वारा कराया गया, एवम् मंच का संचालन मोहम्मद जीशान ने किया। जलालाबाद के वार्ड सरदार नगर मैं सभासद पद के उपचुनाव में हुई मतगणना में शब्बी बानो को मिली जीत, निकटतम प्रत्याशी नीरती देवी को 42 वोटो से हराया। इस दौरान कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी एच.एन.उपाध्याय, सादिक अली खान,श्याम बाबू सिंह,सभासद करतार सिंह, कौशल दीक्षित, सोनू भारद्वाज,शकील खान फाजिल, परवेज, खलील, फ़ैशल आदि सभासदों के साथ ही कार्यालय स्टाफ में लिपिक अवधेश सिंह, नितिन शर्मा, साहिल, राममोहन, अनवार, नीतेश कटियार, अजीत श्रीवास्तव, सुधीर, प्रतीक शुक्ला, मोहिन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Also read