अमरोहा प्रेस कल्ब की कार्यशाला 19 जनवरी को अध्यक्षता प्रेस कल्ब आफ इंडिया के अध्यक्ष करेगे

0
15

अमरोहा अवधनामा अमरोहा प्रेस क्लब की कार्यशाला 19 जनवरी को , अध्यक्षता प्रेस क्लब आफ इण्डिया के अध्यक्ष करेंगे

अमरोहा ( ) न्यू अमरोहा प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के अध्यक्ष कमर हैदर नकवी, सचिव डॉ. महताब  अमरोहा, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार तलाराम ठाकुर ने दिल्ली जाकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लहरी को आयोजित कार्यशाला में अध्यक्ष पद के लिएअनुरोध पात्र  सौंपा। 19 जनवरी 2025 को अमरोहा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आने की अनुमति प्रदान कर   अपनी सहमति व्यक्त कर दी है, जबकि दैनिक इंकलाब नॉर्थ के संपादक अब्दुल वदूद साजिद को मुख्य  अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिनकी सहमति का इंतजार है, इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार दी वायर के  महताब आलम भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस के अतिरिक्त  डॉ. पंकज भारद्वाज, दैनिक पब्लिक इमोशन बिजनौर , हुकूमत  एक्सप्रेस मुरादाबाद के संपादक शिशिर गुप्ता को को विशेष  अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि प्रेस क्लब रजिस्टर्डच द्वारा ग्रामीण पत्रकारों के मुद्दों पर नायाब अब्बासी डिग्री कालिज में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।जबकि दूसरे विषय के रूप में  वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया के हानिकारक प्रभाव पर पत्रकार बंधु अपने आलेख प्रस्तुत करेंगें कार्यकर में क्षेत्रीय सांसद कंवर सिंह तंवर, जिला मजिस्ट्रेट और एसपी अमरोहा को भी आमंत्रित किया जा रहा है।सचिव डा. महताब अमरोहवी ने बताया कि कार्यशाला की तैयारियां की जा रही हैं इस में जनपद के सभी पत्रकरों को आमंत्रित किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here