शिविर में 75 बस चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

0
7
महराजगंज। सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 75 बस चालकों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित शिविर में किया गया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने चालकों को आवश्यक परामर्श प्रदान किया। सड़क सुरक्षा माह को प्रभावी बनाने के लिए परिवहन कार्यालय में मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ बैठक आयोजित की गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यूनियन के सदस्यों को अपने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए गए।सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अब तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इनमें प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही हेलमेट और सीटबेल्ट जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सभी विभागों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं। इन प्रयासों का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here