भाकियू (टिकैत) के ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक

0
8

बांसी सिद्धार्थनगर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष बांसी सम्पूरन की अध्यक्षता में गुरुवार को ब्लॉक परिसर में हुई। इस दौरान किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर दस सूत्रीय मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा।  दिये गये मांग पत्र में लिखा है कि गोनहाडीह में सचिवालय जाने का रास्ता खराब है निर्माण कराने,तेजगढ़ में शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क का गेट टूटा है मरम्मत कराने, सभी ग्राम पंचायतों में खूली बैठक कराने जगली जानवर व छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों का नुकसान कर रही है जिन्हें पकड़वाकर उचित व्यवस्था कराने, ग्राम पंचायत सतवाढ़ी में में आंगनवाड़ी केन्द्र अधूरा है पूर्ण कराने, विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन जांच कर ही लगाया जाए आदि माग की है। बैठक में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से किसानों की समस्याओं को लेकर अपने-अपने विचार रखे। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने अरबिन्द कुमार शुक्ला को जिला संरक्षक के पद पर नियुक्त किया। इस दौरान किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में मण्डल अध्यक्ष बस्ती महेन्द्र चौधरी, तहसील अध्यक्ष बांसी घनश्याम चौरसिया, जिला प्रचार मंत्री राजाराम लोधी जिला कोषाध्यक्ष श्यामचंद, जिला संगठन मंत्री मोहम्मद राशीद ब्लाक महासचिव बांसी देवीदीन हरिश्चंद्र चौधरी, राम सवारें चौधरी अरविंद चौधरी जिला सचिव उपेंद्र कुमार यादव सहित तमाम किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here