सुलतानपुर। सरकार महाकुंभ की अलौकिक छंटा को बिखेरने में प्रयासरत हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अंश द्विवेदी ने महाकुंभ उत्सव-2024-25‘ में जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले 2025 का महाकुंभ सनातन संस्कृति का जीता-जागता उदाहरण है। जहां हिंदू जगतगुरुओं के चारों पीठाधीश्वर सहित साधू-संत के अलावा युवाओं का आगाज हो रहा है वहीं युवाओं को बढ़ चढ़कर पर्व में भागीदारी लेना चाहिए, और संगम में स्नान करने से जीव धन्य होगा। एक मुलाकात में यह उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अंश द्विवेदी ने कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि ज़िले भर के युवा इस गौरव शाली उत्सव में प्रतिभाग कर उत्तर प्रदेश ही नहीं वल्कि पूरे भारत देश की माटी को चमकाने का काम करेगा, जहां के माटी की छटा उल्लेखनीय है। जिसे लेकर जिले की संस्कृति परंपरा प्राचीन काल से ही धर्म, दर्शन, कला साहित्य से ही संगीत के क्षेत्र में अग्रणी रहा हैं। इस पारंपरिक सनातन महाकुंभ 2025 के संस्कृति उत्सव में सूक्ष्म मुलाकात के समय भाजपा युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष अंश द्विवेदी के अलावा मीडिया प्रभारी प्रतीक मिश्रा, मोहित तिवारी, धर्मेंद्र वर्मा, सर्वेश मिश्रा सहित अन्य युवा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also read