इटावा। संगठनात्मक पर्व के तहत जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए गुरुवार को भाजपा जनपद कार्यालय पर पूर्व राज्यमंत्री व जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी व जिला पर्यवेक्षक व अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे,डॉ रमाकांत शर्मा,गोपाल मोहन शर्मा,अन्नू गुप्ता,शिवाकांत चौधरी,प्रशांत राव चौबे,विमल भदौरिया,जितेन्द्र जैन,विरला शाक्या,डॉ ज्योति वर्मा,जितेंद्र गौड़,राहुल राजपूत,विकास भदौरिया,राजवर्धन भदौरिया,विवेक शाक्य गुड्डू,अशोक चौबे, सहित जनपद इटावा में जिलाध्यक्ष पद हेतु कुल 64 नामांकन तथा एम पी तोमर,अनंत अग्रवाल,नवल शुक्ला, श्रीमन नारायण तिवारी,मनोज गुप्ता व आकांक्षा गुप्ता सहित 12 नामांकन प्रदेश परिषद सदस्य हेतु जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी को सौपें।जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा में संगठन चुनाव एक पर्व की तरह मनाया जाता है।अभी तक संगठनात्मक चुनाव के तहत बूथ अध्यक्षों व 16 मण्डल अध्यक्षों में से 12 नाम घोषित किए जा चुके है।शेष बाकी बचे 4 मण्डल अध्यक्ष की घोषणा जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद ही संभव हो पाएगी।
जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी के समक्ष शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से जिला अध्यक्ष व प्रदेश परिषद पद हेतु नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।जिलाध्यक्ष पद हेतु ब्राह्मण वर्ग से एक महिला सहित 25 नामांकन,क्षेत्रीय वर्ग से 14 नामांकन, ओबीसी वर्ग से 2 महिला समेत 16 नामांकन,अनुसूचित वर्ग से 3 नामांकन व अल्पसंख्यक जैन समाज से 2 नामांकन भरे गए वहीं प्रदेश परिषद सदस्य हेतु ब्राह्मण वर्ग से 4 नामांकन, क्षत्रिय वर्ग से 1 नामांकन,ओबीसी वर्ग से 4 नामांकन, अनुसूचित वर्ग से 2 नामांकन तथा 1 वैश्य महिला का नामांकन हुआ है।
Also read