सर्किल रेट निर्धारित न होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

0
20
गोरखपुर । सहजनवां से दोहरीघाट जा रही रेलवे लाइन की भूमि के अधिग्रहण के लिए  सहमति पत्र पर हस्ताक्षर  तथा  किसानों को नोटिस न दिए जाने पर  तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों ने  भूमि अधिग्रहण का सर्किल रेट से अधिक निर्धारित न किए जाने पर सहमति प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने से इंकार करने के साथ नोटिस न दिए जाने पर तहसील पर प्रदर्शन कर एसडीएम दीपक गुप्ता को ज्ञापन सौप कर किसानों ने आरोप लगाया है कि रेलवे विभाग द्वारा उज्जीखोर ,रहीमाबाद,बनगांवा, सहिजना, भपसा, अड़ीलापार, तीनहरा,कैली, बनौड़ा,बेलवाडाड़ी,कटका, जोन्हिया, हरिबंशपुर के किसानों की भूमि रेलवे विभाग द्वारा अधिग्रहण करने की प्रक्रिया की जा रही है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय ने वृहस्पतिवार को इन सभी गांव के किसानों को सहमति प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया गया था।  लेकिन रेलवे ने किसान की भूमि लेने के लिए सर्किल रेट निर्धारित नहीं किया। ओने पौने दामों में खरीदना चाहता है। जिससे आक्रोशित किसानो प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के इंकार कर दिया। किसानों ने मांग किया कि जब तक रेलवे द्वारा सर्किल रेट से अधिक निर्धारित नहीं करता है। तब तक सहमति प्रपत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। भूमि अधिग्रहण नहीं होने देंगे।
प्रदर्शन करने वालो में सुरेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, रणविजय यादव,आलोक,सोलंकी,हरिकेश द्विवेदी,संदीप सोलंकी,हरिमोती,रामसेवक,मान्धाता सिंह,अभय यादव, कंचन सिंह, सीताराम निषाद,पृथ्वीराम सिंह,प्रभुनाथ,कुशल,अमित, यशवंत सिंह सहित कई गावो के किसान मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here