खिलाड़ियों को बांटे गए पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र

0
21
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं गुरुवार को शुरू हुई। पहले दिन राजापुर कौहार में एथेलेटिक्स एवं अन्य खेलों में ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी उत्साह से शामिल हुए। ब्लाक प्रमुख सदाशिव यादव ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रागिनी के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
बहोरखा के प्रधान रज्जन सिंह भदौरिया ने खिलाड़ियों को पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
बालक वर्ग जूनियर स्तरीय 400 मीटर दौड़ में नितेश चौहान प्रथम, साहिल द्वितीय, मनीष कुमार तृतीय स्थान सीनियर बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में आशीष यादव प्रथम, आशीष शर्मा द्वितीय, पवन मिश्रा तृतीय,बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में किरन प्रथम, अंजली द्वितीय, खुशबू तृतीय तथा बालक वर्ग में विवेक प्रथम, अमित द्वितीय, अभिषेक तृतीय, बालक वर्ग 100 मीटर जूनियर स्तर की दौड़ में राज निर्मल प्रथम, अमित द्वितीय, विकास तृतीय, बालिका वर्ग किरन यादव प्रथम, आंशिक सिंह द्वितीय, खुशबू तृतीय स्थान पर रहे, बालक वर्ग जूनियर स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता करैया, उपविजेता बहोरखा टीम सब जूनियर बालक वर्ग वॉलीबॉल में बहोरखा विजेता पिछौरा
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here