भाकियू नेता फैसल ने गरीब मजलूम को ठंठ से बचने के लिये कम्बल बाटे

0
21

बाराबंकी। जरूरत मंदो की मदद करना सच्ची मानवता है” उक्त विचार भाकियू टिकैत युवा विंग के अयोध्या मंडल प्रभारी फैसल मलिक द्वारा पालिका मार्केट में आयोजित भीषण ठंड में जरूरत मंदो को कम्बल वितरण कार्यक्रम में जगत राज कनौजिया (पीपीएस) व्यक्त करते हुए कहा कि “इस भीषण ठंड में परेशान लोगों को गर्म कंबल वितरित करना सच्ची मानवता है शासन प्रशासन ठंड से बचने के तमाम उपाय तो करता ही है किंतु जब समाज के कुछ जिम्मेदार लोग आते हैं तो इसी तरीके की व्यवस्था को किया जाता है ऐसे पुनीत कार्य को करने वालों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है, कार्यक्रम आयोजक फैसल मलिक ने कहा कि जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से चीज उपलब्ध कराने पर जितना सुकून मिलता है जिसकी व्याख्या की नहीं जा सकती, मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव ने कहा कि जरूरतमंदों की कोई जाति धर्म नहीं होता यह समाज के हर धर्म जाति और समुदाय में पाए जाते हैं इसलिए इनकी जरूर का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए, वरिष्ठ किसान नेता लाल यादव ने कहा कि महात्मा टिकैत जी का जीवन किसानों और समाज को समर्पित था उन्हीं की प्रेरणा से आज इस कार्यक्रम को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा किसान नेता मोहम्मद रियाज ने कहा कि बड़ों के आशीर्वाद से इस तरीके के कार्य करने से हम युवा वर्ग को भविष्य में और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है, इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद अशफाक, रसूल अहमद उर्फ़ गुल्ले, मोहम्मद कलीम उर्फ मुनिया, संतोष कुमार, अरविंद यादव,, सनी वर्मा रामजी वर्मा बॉबी सिंह असद उर्फ आसू, शाहिद, आरपी सिंह, अज्जू नेता, राजा अली, रवि जायसवाल मोहम्मद इस्माइल राजकुमार गुप्ता आदि दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here