अमरोहा अवधनामा ज्ञान प्रकाश फाउंडेशन ने देर रात हसनपुर रोड पर स्थित गुड़ के कोल्हूओं पर काम करने वाले श्रमिकों को कम्बल का वितरण किया। इस दौरान अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचाएं। उन्होने अन्य सामाजिक संगठनों से भी आगे आकर इस नेक कार्य में सहयोग करने की अपील की। ज्ञान प्रकाश फाउंडेशन का प्रयास है कि ठंड के इस मुश्किल दौर में कोई भी जरूरतमंद मदद से वंचित न रहे। समाज के अन्य लोगों को भी आगे बढ़कर इस तरह की पहल में शामिल होना चाहिए ताकि हर कोई सर्दी से सुरक्षित रह सके। इस दौरान सुभाष चंद, ईश्वर चंद, राजेश कुमार, हनी प्रकाश आदि मौजूद रहे।
ज्ञान प्रकाश फाउंडेशन ने ठिठुरते श्रमिकों को बांटे कंबल
Also read