डीएम की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, छात्रवृत्ति एवं बोर्ड परीक्षा के सम्बंध में बैठक

0
21
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, छात्रवृत्ति एवं बोर्ड परीक्षा के सम्बंध में मंगलवार को जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में सिद्धार्थ सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने टी.बी. जागरूकता हेतु प्रबन्धको को निर्देश दिया कि विद्यार्थी, शिक्षको तथा अभिभावको को निक्षय एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर शपथ दिलायी जाये। टीबी सम्बन्धी जागरूकता हेतु निबन्ध, पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। अच्छा कार्य करने वालो को सम्मानित किया जायेगा। विद्यालयों के वेवसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार किया जाये। शिक्षण सस्थानों में कार्यरत अधिकारी, शिक्षक, कर्मियों को निक्षय मित्र के रूप में सम्मानित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा पर चर्चा पर रजिस्ट्रेशन कराकर लक्ष्य पूर्ण करे। छात्रवृत्ति नामांकन में शासन के निर्देशानुसार लक्ष्य पूर्ण करे। इसके साथ ही अपार आईडी की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी कालेजो में सौन्दर्यी करण हेतु प्रशासन द्वारा प्रस्ताव बनवाया जा रहा है जल्द ही सरकारी कालेजों में सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। इसके साथ ही एडेड विद्यालय के प्रबन्धको को जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने निर्देश दिया कि विद्यालयो के सौन्दर्यीकरण हेतु स्कूलों के छत की मरम्मत, रंगाई, पुताई शौचालय, डी प्लास्टर, टाइल्स आदि कार्य करवाने के लिए मैनेजमेन्ट के साथ बैठक कर बोर्ड परीक्षा से पूर्व कराये। जो विद्यालय अच्छा कार्य करेगा उसे सम्मानित किया जायेगा। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रबन्धको को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर प्र0 जिला विद्यालय निरीक्षक समर बहादुर सिंह, विद्यालयों के प्रबन्धक व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here