उरई (जालौन)।नए साल में राठौर समाज ने एक नेक काम की शुरुआत की है। समिति अब किसी सजातीय परिवार में निधन होने पर निःशुल्क रूप से कुर्सियां, पानी के कैंपर, जाजम आदि जरूरी सामग्री उपलब्ध करायेगी ताकि दुःखी परिजनों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।
राठौर समाज सेवा समिति की एक बैठक चंदकुआं स्थित अवधविहारी लाल महाराज मंदिर में संपन्न हुई जिसमें समाज के लोगों ने इस काम को लेकर चर्चा की और तय किया कि नगर में रहने वाले समाज के किसी परिवार में यदि किसी व्यक्ति का निधन होता है तो समिति की तरफ से उसके घर पर निःशुल्क रूप से सामग्री पहुंचाई जाएगी। इसलिए समाज के लोग इस प्रकार की जानकारी अवश्य दें ताकि संबंधित व्यक्ति के घर समय से सामग्री पहुंचाई जा सके। इस दौरान रामनरेश राठौर, राठौर धर्मादा समिति मंत्री धर्मेंद्र राठौर, मुकेश डीजे, रोहित राठौर, सेठ सौरभ, ब्रजेश, छोटू, राजेश, संजीव, जयपाल, पवन, अतुल, शैलेंद्र, सागर, अंशुल, मनोज, मुकेश, सेठ अंकुर, आकाश, डॉ. वीरेंद्र राठौर, प्रदीप, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
Also read