संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा के बाद मस्जिद के सामने खाली मैदान मे पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो ने के बाद कुछ लोगों ने इस भूमि को वफ्फ संपत्ति बताया था लेकिन अब अब्दुल समद के परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचा कर भूमि को वफ्फ संमप्ति होने से इंकार कर दिया है अब्दुल समद के परिवार वालों वर्षो से भूमि की देखरेख कर रहे थे लेकिन उनका भूमि पर कोई मालिकाना हक़ नहीं है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक शपथ पत्र भी सेौपा गया है जिसमें भूमि पर किसी भी तरह से मालिकाना हक़ न होने की बात की गयी है शपथ पत्र अब्दुल समद नाती मुहम्मद खालिद के नाम से दिया गया है जिसमें जामा मस्जिद के सामने जिस भूमि पर पुलिस चौकी सत्यव्रत का निर्माण कार्य किया जा रहा वो वफ्फ संमप्ति नहीं है और इस भूमि से उनका कोई मतलब नही है वह तो केवल अपने पूर्वजो की तरह देखभाल करते थे.
पुलिस चौकी का निर्माण वफ्फ की भूमि पर नहीं किया जा रहा है
Also read