ललितपुर। रविवार को श्रीओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर जवाहर नगर कानपुर में संस्कार भारती की प्रांतीय विशेष साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें संस्कार भारती कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की प्रांतीय नवीन कार्यकारिणी का गठन संपन्न हुआ। जिसमें विनोद द्विवेदी को अध्यक्ष, सुरेंद्र पांडे को महामंत्री तथा समरेंद्र शुक्ला को कोषाध्यक्ष चुना गया। प्रांतीय कार्यकारिणी के अंतर्गत विभिन्न विधाओं के प्रमुखों के चयन के अंतर्गत संस्कार भारती ललितपुर के जिलाध्यक्ष बृजमोहन संज्ञा को संगीत, साहित्य, रंगमंच आदि संबंधी विशेष योगदान के दृष्टिगत प्रांतीय साहित्य कला टोली में समाहित करते हुए प्रांतीय साहित्य कला प्रमुख के पद पर चयनित किया गया।
फोटो-पी7
Also read