किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू भानु गुट ने किया धरना

0
24

मसौली बाराबंकी। सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानू की बैठक की में क्षेत्र की कई पंचायत से आए किसानों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही किसानों की समस्याएं का निदान नही हुआ तो जल्द ही भारतीय किसान यूनियन एक बड़े आंदोलन का निर्णय करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी ब्लाॅक प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। बैठक मे प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर घर जल योजना से ग्राम पंचायतों में जो इण्टरलांकिग खण्डजा रास्तों को खोदकर पाइप डाले गए हैं उन रास्तों को सही नही कराया गया है जिसे तुरंत सही कराया जाय प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाए तथा गांव में चैपाल लगाकर ही चयन करने पर चर्चा की गयी। ग्राम पंचायत बांसा में पिंरतली तालाब से सिकंदरपुर रोड़ तक  नाला का निर्माण की मांग की गयी ग्राम पंचायत रहरामऊ किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पशुओं को पकड़कर गौशाला में बंद कराये जाने की मांग की गयी  ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यो में गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाने की मांग की गयी रहरामऊ पंचायत अन्तर्गत बंसत नगर में गोरखनाथ के घर से अरविन्द घर तक नाली का निर्माण और उमाशरण के घर से रोड किनारा होते हुए नदी तक नाला का निर्माण कराया जाने की मांग की गयी ग्राम पंचायत मसौली के चोरवाबाग भूलीगंज निवासी दिव्यांग नीलम पत्नी रामू को अभी तक आवास नही दिया गया है उनकी सक्रिय जांच करके आवास दिलाया जाए। अमदहा पंचायत अन्तर्गत हौजपुर में सुनील के घर से तालाब तक नाली निर्माण कार्य कराया जाए। बैठक मे  युवा प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव बबलू मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा जिला अध्यक्ष राधे रमण वर्मा ब्लाक अध्यक्ष राहुल गुप्ता,महिला ब्लॉक अध्यक्ष गुड़िया रावत महिला ब्लॉक प्रभारी रेखा सैनी ब्लाक महासचिव कबीर शरण यादव ब्लॉक महामंत्री मोहम्मद राइस ब्लॉक सचिव राज नारायण सहित भाकियू  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here