सहकार भारती की जिला कार्यकारणी का विस्तार

0
20

ललितपुर। सहकार भारती की एक बैठक मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री सतीश चन्द्र कठेरिया, प्रदेश सह महिला प्रमुख नीलम सोनी, विभाग सह संयोजक झांसी सतीश राय के आतिथ्य में संपन्न हुई। विभाग सह संयोजक सतीश राय ने आगामी स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिया निवेदन किया। मुख्य अतिथि ने जिला कमेटी द्वारा सर्व सहमति से बनाई गई गई जिला विस्तार सूची को स्वीकृत कर जिला कार्यकारणी के विस्तार की घोषणा की। बैठक में पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरपाल सिंह चंदेल, जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत प्रबंधक सुरेश यादव व संगठन के सक्रिय सदस्य दिनेश कुमार नायक ने भी सहकारिता के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला महिला प्रमुख राजकुमारी बुन्देला, बृजेश गुप्ता, रामनिवास नामदेव, अवधेश नामदेव, अशोक सेन, मथुरा प्रसाद सोनी, रूपेश सोनी, अमन रैकवार, दिनेश कुमार नायक, शुभम जैन, रामरतन राय, शंकर लाल रैकवार, मनोज रिछारिया, शुभम पस्तोर, मंजू कटारे, दीप्ति राजे, मीना चौहान, रश्मि परिहार, मीनू समाधियां, रामेश्वरी सोनी, शक्ति पाठक, शिवम सिंह, प्रमोद सिंह परिहार, चन्द्र भूषण रिछारिया, गोलू चौबे आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला संगठन प्रमुख धरमसिंह कुशवाहा ने व आभार जिलाध्यक्ष विभूति भूषण चौरसिया ने व्यक्त किया। अंत में विभाग संयोजक अंचल अरजरिया की माताजी के देवलोक गमन पर शोक प्रकट किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here