इटवा सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र में चोरी घटनाएं बढ़ गई हैं। इन दिनों चोर घर के सामने खड़े ई रिक्शे की बैटरी पर हाथ साफ कर रहे हैं। दो चौराहे से दो ई रिक्शा से 8 बैटरी चोरी हुई। बिना बैटरी खड़े हो गए ई रिक्शे के पहिए। पीड़ित का कहना है रिक्शा चलाकर उठाते थे घर का खर्च।
एक ई रिक्शे में चार बैटरी का कैसे करें इंतजाम। चोरी की घटना से अन्य ई रिक्शा चालकों व ग्रामीणों में दहशत। घटना की जांच पड़ताल में जुटी मुकामी पुलिस। आस पास के सीसीटीवी के सहारे घटना का पर्दाफ़ाश करने के प्रयास में पुलिस जुटी बताई गई है।
इटवा चौराहे के पास पहली घटना हुई। यहां के रहने वाले सूरज अग्रहरि पुत्र धर्मराज घर के सामने ई रिक्शा up 55 B T 0373 खड़ी करके घर के अंदर सोने चले गए। सुबह उठे तो देखा कि 4 बैटरी, चार्जर, रिंच गायब है। पास के सीसीटीवी से चेक किया तो पता चला रात करीब 3 बजे 3 लोग आए और रिक्शे को थोड़ा आगे ले गए और सुनसान जगह पर उसे खड़ी करके बैटरी व अन्य उपकरण चोरी कर रिक्शा वही छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा सूचना थाने पर दी गई।
पिपरा गोसाई में भी हुई घटना
इटवा थाना के ही पिपरा गोसाई में इसी तरह की चोरी की घटना हुई। यहां शमशेर पुत्र हबीबुल्लाह के घर के सामने खड़े ई रिक्शा को अज्ञात चोर घर से करीब 200 मीटर दूर ले गए और फिर उसमें से 4 बैटरी चोरी करके रिक्शा वही छोड़ कर भाग खड़े हुए। सुबह में घर वाले उठे तो देखा ई रिक्शा नहीं है।
एसएचओ ने कहा
खोजबीन के दौरान थोड़ी दूरी पर रिक्शा मिला, जिसकी बैटरी गायब थी। चोरी की घटना से संबंधित सूचना पुलिस को दी गई। इटवा थाने के एसएचओ श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि घटना संज्ञान में है। मौके पर पुलिस भेजी गई है। आसपास के सीसीटीवी के जरिए जांच पड़ताल की जा रही है।