Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeपरिवहन अधिकारियों की मौजूदगी में चालक परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

परिवहन अधिकारियों की मौजूदगी में चालक परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

परिवहन अधिकारियों व समाजसेवियों के सहयोग से वाहन चालकों परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित परिवहन के लिए टिप्स दिए गए।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत  जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुपालन में आचार्य नरेन्द्र देव इण्टर काॅलेज उरई में चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवम् मधुमेह (सुगर) परीक्षण की जाँच हेतु सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में ऑटो/टैम्पो/ई-रिक्शा व आस-पास के विद्यालय वाहन चालकों/परिचालक शामिल हुए। उपस्थित समस्त चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवम् मधुमेह (सुगर) की जाँच डाॅ0 श्रवण कुमार-चिकित्सक, रोहित सोनी-ऑप्टोमैट्रिस्ट, कृष्ण कन्हैया-लैब टैक्नीशियन, श्रीमती श्वेता सिंह-स्टाफ नर्स द्वारा किया गया। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जनपद-जालौन, बीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, गुड सेमेरिटन से सम्मानित समाज सेवी अब्दुल अलीम खान (अलीम सर), प्रधानाचार्य पुनीत कुमार भारती, शिक्षा विद् बाबू रामाधीन, रेड क्रास सोसाइटी से युद्धवीर सिंह कंथारिया, अंजू चौधरी एडवोकेट, टैम्पो/टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय, ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष श्री रवि वर्मा की अहम भूमिका रही। गुड सेमेरिटन से सम्मानित समाज सेवी अब्दुल अलीम खान (अलीम सर) द्वारा रोड सेफ्टी व सड़क दुघर्टना में रोड किनारे पड़े घायलों की सहायता करने हेतु अपील की गई जिससे घायल व्यक्तियों के जीवन को बचाया जा सके। बीर बहादुर सिंह (यातायात प्रभारी) द्वारा सड़क पर लगे सांकेतिक चिन्हों व चैराहों पर लगे सिग्नलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी व डाॅ0 श्रवण कुमार द्वारा सुगर, ब्लड प्रेशर व शरीर के विभिन्न अंगो पर होने वाले प्रभाव के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जनपद-जालौन द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं व समस्त लोगों को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि वह वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटेबेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुघर्टना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारियाँ न ढ़ोयें।
साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि वाहनों को अपनी लाइन पर संचालित करने तथा वाहन को रोकते समय साइड इण्डीकेटर का प्रयोग कर सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को उतारने, अनधिकृत तरीके से वाहन को ढ़ाबों पर खड़ी न करने एवम् यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यात्रा करायें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular